Skip to main content

नन्ना परिंदा - Motivational Hindi Story



बहुत समयों पहले की बात है के एक बहुत बड़ा और घना जंगल हुआ करता था। गर्मियों के दिन थे जंगल में जानवरों की पहल कदमी हो रही थी। अचानक ही आग से जलती अंगारी जंगल में जा गिरी और जंगल में भयानक आग लग गई। जंगल के सभी जानवर जंगल में अपनी जान बचाने के लिए इधर – उधर भागने लगे।

आग के कारन पूरे जंगल में भगदड़ मच गई जंगल के सभी जानवर अपनी जान बचाने के लिए दोड़ रहे थे। उस जंगल में पेड़ पर एक नन्ना परिंदा रहा करता था जब उसने देखा के पूरे जंगल में आग लग गई है और उसने जंगल के सभी जानवरों और लोगों को आग से भयभीत होकर दोड़ते हुए देखा तो उस नन्ने परिंदे ने उन सब की मदद करने का निश्चय किया।

मदद के इरादे से वो जल्दी ही पास की एक नदी में गया और उसने अपनी चोच में पानी भर लिया और जंगल की आग में डालने लगा। वो बार – बार नदी में जाता और नदी से अपनी चोंच में पानी भरता और जंगल में आकर आग में डाल देता। नदी के पास एक पेड़ पर बैठा एक कौवा यह सब कुछ देख रहा था और उसने पास से गुजरते परिंदे को बोला तुम कितने मूर्ख हो इतनी भयानक आग को चोंच में पानी भरकर कैसे बुझाया जा सकता है। तुम इस आग को कभी नहीं बुझा सकते ।

यह सुनते ही उस नन्ने परिंदे ने बड़ी ही निम्रता से उतर दिया मुझे यह पता है के मेरी इस कोशिश से कुछ भी नहीं होने वाला है परन्तु में अपनी तरफ़ से हर संभव कोशिश करना चाहता हूं आग कितनी भी ज्यादा हो पर में अपनी कोशिश करना नहीं छोडूंगा कौवा उस नन्ने परिंदे की बात से बहुत प्रभावित हुआ।

इसीलिए दोस्तों इस कहानी से हमें यही शिक्षा मिलती है के मुश्किल कितनी भी बड़ी हो हमें कभी भी हौंसला नहीं खोना चाहिए हमें बिना डरे लगातार अपने काम में जुटे रहना चाहिए।

कहानी पसंद आने पर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें .





Comments

Popular posts from this blog

Motivational quotes with images in hindi

In this post, you get best Motivational quotes with images in Hindi, motivational images in Hindi, best motivational images in Hindi download, good morning motivational images in Hindi, success motivational images in Hindi

इतना सा ही है संसार

सबसे पहले मेरे घर का अंडे जैसा था आकार तब मैं यही समझती थी बस इतना सा ही है संसार। फिर मेरा घर बना घोंसला सूखे तिनकों से तैयार तब मैं यही समझती थी बस इतना सा ही है संसार। फिर मैं निकल गई शाखों पर हरी भरी थी जो सुकुमार तब मैं यही समझती थी बस इतना सा ही है संसार। आखिर जब मैं आसमान में उड़ी दूर तक पंख पसार तभी समझ में मेरी आया बहुत बड़ा है यह संसार। 

अब्दुल कलाम का जीवन परिचय - Dr A Pj Abdul Kalam Biography In Hindi

अब्दुल कलाम ये नाम सुन कर हमारे मन मे एक ऐसे देशभक्त का चेहरा सामने आता है जिसने अपने सपनो को पूरा करने के लिये जी जान से मेहनत की और दुनिया को दिखा दिया की अगर आप लगन और मेहनत से कूछ करना चाहो तो कूछ भी मुश्किल नही होता । अबुल पाकीर जनुलाब्दीन अब्दुल कलाम ( Dr.A.PJ Abdul Kalam ) जिन्हे दुनिया मिसाइल मेंन के नाम से जानती है वे भारत के 11 राष्ट्रपति थे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम तमिलनाडु मे हुआ ।इन्होने मुख्य रुप से एक विज्ञानिक और विज्ञान के संस्थापक के रुप मे चार दशक तक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ ) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) मे काम किया और भारत के सेन्य मिसाइल के विकास के प्रयासों मे भी शामिल रहे ।और उनके इन्ही कार्यों के लिये भारत मे इन्हे मिसाइल मेन के नाम से जाना जाता है इन्होने भारत द्वारा 1974 मे पहले परमाणु परीक्षण के बाद 1998 मे दूसरे परमाणु परीक्षण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सन 2002 मे ये राष्ट्रपति चुने गये और अपने जीवन मे इन्हे बहूत पुरस्कार मिले जिनमे भारत का सर्वोच पुरस्कार भारतरत्न भी शामिल है । प्रारम्भि